Last Updated: 06/11/2023By Categories:

ईद मिलन समारोह 2023
आप सभी जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द कन्नड़ की और से हर साल आयोजित होने वाले इस समारोह से परिचित है..!!

इस साल 12 मई 2023 को
ईद मिलन समारोह महर्षि बाळासाहेब पवार सार्वजनिक ग्रन्थालय, कन्नड़ और जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द कन्नड़ की और से आयोजित किया गया..!!

इस समारोह की शुरुआत नवीद सर द्वारा क़ुरआन-ए-करीम के अध्ययन से हुई..!!
इसके बाद जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द कन्नड़ के अध्यक्ष मा. अता मुहंम्मद साहब ने समाज मे फैल रही धर्मों के प्रति घृणा की राजनीति और इसके देश पर हो रहे दुष्परिणामों से अवगत कराया.. इसके बाद
मा. प्रा. लहाने सर ने अपने सबोधन द्वारा विगत कुछ वर्षों से इतिहास में किये गए.. विघटनकारी बदलाव को सामने रखा.. भूतकाल में हुए अन्याय के प्रतिशोध का जहर समाज को बर्बादी की और ले जाएगा.. इससे खुद को और अपनी आने वाली पीढ़ियों को बचाने की ज़रूरत है..
आपने प्रेम और सौहार्द से रहने की बात की..!!
इसके बाद..

प्रमुख वक्ता मा. डॉ. रफीक पारनेकर साहाब (सचिव भारतीय समाज जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द महाराष्ट्र एवं ज्येष्ठ सहकारी अन्ना हज़ारे) ने अपनी बात की शुरुआत ईद-उल-फ़ित्र और उसके अर्थ को समझाते हुए की.. आपने कहा देश की प्रगति प्रेम और सामाजिक सदभाव, सौहार्द पर निर्भर करती है..!!
इस लिए हमे दुनिया को विविधता में एकता का दर्शन देना चाहिए..,,
रमजान में और इस्लाम की मूलभूत शिक्षाओं और भूमिकाओं पर भावपूर्ण और असाधारण संबोधन दिया.. आपने समाज को आदर्श नागरिक देना ये धर्म की मूल अवधारणा करार दिया..!!
आपने रोजा रखने के सही उद्देश्य को प्रेषित. स. की वाणी द्वारा उदाहरण से स्पष्ट करते हुए कहा कि.. जो लोग रोजा रख कर झूट बोले, धोका दे और गलत मार्ग पर चलना न छोड़े.. ऐसे लोगो को भूख और प्यास के सिवा कुछ भी प्राप्त नही होता..!!
आपने क़ुरआन के संदर्भ में बात करते हुए लोगो के समक्ष कहा कि वह पालनकर्त्ता अल्लाह कहता है कि क़ुरआन समस्त मानव जाति के लिए.. मार्गदर्शन है..!!
ईद मिलन समारोह के औचित्य पर जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द कन्नड़ के अध्यक्ष मा. अता मुहंम्मद साहब द्वारा मराठी भाषा मे लिखित किताब
कट्टरवाद्यांचे मार्मिक दर्शन का प्रकाशन भी हुआ..!!

इस समारोह में
कन्नड़ पोलिस निरीक्षक मा. सचिन कटके साहब प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे..!!
इस ईद मिलन समारोह को अत्यंत सुंदर संचालित किया मा. आसिफ सहाब ने..!!
अंततः शेख यूसुफ सर ने समारोह में शामिल सभी लोगों का आभार व्यक्त किया..!!
समारोह में शामिल सभी लोगों ने शिर-ख़ुर्मा का आस्वाद लिया..!!
और साथ ही स्टूडेंट इस्लामिक आर्गेनाइजेशन, कन्नड़ की और से इस्लामिक फ्री बुक स्टॉल रखा गया.. जिसे आए हुए लोगों का बेहतरीन प्रतिसाद प्राप्त हुआ..!!

Related projects